l
राष्ट्रीय लोकदल ने कार्यक्षेत्र (सेक्टर) के अध्यक्ष एवं महासचिवों की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने बताया कि यह नई सूची जारी की गई है। फिलहाल 10 सेक्टरों में यह तैनाती की गई है। संगठन का आगे विस्तार जल्द होगा। राय ने कहा कि किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर रालोद लगातार अभियान चला रहा है जिसे और तेज किया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हस्तिनापुर कार्यक्षेत्र से योगेंद्र चेयरमैन को अध्यक्ष, पूर्व विधायक दिलनवाज खान को संगठन महासचिव बनाया गया है। ब्रज क्षेत्र से ब्रजेश चाहर को अध्यक्ष, बाबूलाल को महासचिव, रुहेलखंड से रामवीर सिंह को अध्यक्ष फिजाउल्लाह चौधरी को महासचिव, तराई से मोहम्मद असद खान को अध्यक्ष, जसविंदर सिंह घुम्मन को महासचिव, बुंदेलखंड से वीरेंद्र साक्षी को अध्यक्ष मनोज बुधौलिया को महासचिव, प्रयागराज से रामसजीवन पटेल को अध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी को महासचिव, संत कबीरनगर से ओमप्रकाश चौधरी को अध्यक्ष, विपिन श्रीवास्तव को महासचिव, कानपुर से योगेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष, कुंदन सिंह को महासचिव, काशी से समरनाथ यादव को अध्यक्ष, देवप्रकाश राय को महासचिव, अवध से राम सिंह पटेल को अध्यक्ष एवं चंद्रकांत अवस्थी को संगठन महासचिव बनाया गया है।