गुजरात (Gujarat) के कारोबारी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता वापसी के प्रयास में लगे हुए हैं. इस काम के लिए सूरत के कारोबारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तस्वीरों वाली लाखों साड़ियां तैयार कर रहे हैं. खबर है कि चुनाव से पहले इन साड़ियों को राज्य में भेजा जाएगा. यूपी में सात चरणों में चुनाव होने है. मतदान 10 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, मतगणना 10 मार्च को होगी.
द न्यू इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इन साड़ियों पर ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’, ‘यूपी में फिर से भगवा लहराएंगे’ जैसे नारे भी छपे हुए हैं. इन कारोबारियों ने वोटर्स को लुभाने के लिए डिजिटल तरीके से प्रिंट साड़ियों, कैटेलॉग, पैकिंग बॉक्स और मोदी-योगी के समर्थन वाले सैंपल तैयार किए हैं. हालांकि, इससे पहले भी सूरत के कारोबारी सियासी दलों की तरफ से मिले ऑर्डर्स के हिसाब से साड़ियां, दुपट्टे, ड्रेस, पार्टी के झंडे जैसी चीजें तैयार कर भेजते रहे हैं. इस बार कारोबारियों ने खुद ही यूपी में प्रचार का विचार किया है.
भाजपा के चिन्ह कमल के फूल वाली साड़ियों का जापान बाजार में अनावरण किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा कहते हैं, ’70 सालों में पहली बार अयोध्या में विशाल मंदिर बन रहा है. इसका पूरा श्रेय भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है. यही कारण है कि हम उत्तर प्रदेश में भाजपा शासन दोहराना चाहते हैं. सूरत में डिजिटल प्रिंट्स औऱ 3डी प्रिंट साड़ियां ऑर्डर पर बनाई जाएंगी, जिन्हें यूपी भेजा जाएगा. कई समुदायों की महिलाओं के पहले 1000 साड़ियां मुफ्त में दी जाएंगी.’
शर्मा ने जानकारी दी, ‘हम विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में लाखों साड़ियां भेजेंगे.’ कपड़ा कारोबारी मनोहर सिहाग ने कहा, ‘हमने कमल के फूल के चिन्ह के साथ डिजिटल साड़ियां तैयार की हैं. ये साड़ियां उत्तर प्रदेश के कारोबारियों में मुफ्त में वितरित की जाएंगी. 1 जनवरी से पहले यूपी के व्यापारी जीएसटी में 12 फीसदी की प्रस्तावित बढ़त से थोड़े नाराज थे, लेकिन केंद्र की जीएसटी टालने की घोषणा ने उन्हें राहत दी है.’