फेसबुक और यूट्यूब ने यूरोप में रूस की सरकारी मीडिया आरटी और स्पुतनिक को किया ब्लॉक
मेटा (फेसबुक), गूगल और टिकटॉक ने रूस की सरकारी मीडिया आरटी और स्पुतनिक को यूरोप में बैन कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद आरटी और स्पुतनिक से संबंधित फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट अब यूरोपियन यूनियन में दिखाई नहीं देंगे.
नाटो प्रमुख ने कहा रूस ने यूरोप की शांति भंग कर दी है.
भारतीय छात्र की मौत के बाद विदेश मंत्रालय सख्त, रूस, यूक्रेन के राजदूतों को किया तलब
खारकीव गोलाबारी में भारतीय छात्र की मौत के बाद भारत ने रूस और यूक्रेन के राजदूतों को तलब किया है. भारत ने खारकीव और संघर्ष वाले अन्य क्षेत्रों से भारतीयों को सुरक्षित मार्ग देने की मांग दोहराई है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि यूक्रेन के पास अभी भी सोवियत परमाणु तकनीक है, हम इस खतरे का जवाब देने में विफल नहीं हो सकते
आज यूरोप की संसद को संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की आज यूरोप की संसद को संबोधित करेंगे.