nipah virus news
nipah virus latest news update

हाइलाइट्स

  • निपाह वायरस की मृत्यु दर कोरोना के मुकाबले कई गुना ज्यादा: ICMR
  • केरल में बढ़ते निपाह वायरस के संक्रमण पर सरकार गंभीर
  • केरल के कोझिकोड जिले में 24 सितंबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश
  • स्थिति का आकलन कर रोकथाम के उपाय सुझाने कोझिकोड पहुंची केंद्रीय टीम

निपाह वायरस (Nipah Virus) के खतरे को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के मुकाबले निपाह वायरस कई गुना ज्यादा खतरनाक है और इसकी मृत्यु दर भी 40-70% तक है जो कोरोना के मुकबले कहीं ज्यादा है. आपको बता दें अभी तक कोरोना संक्रमण में मृत्यु दर 2 से 3 फीसदी रही है. निपाह वायरस की गंभीरता को देखते हुए आईसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल ने कोरोना महामारी की तरह इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए देश की जनता से बार-बार साबुन से अपने हाथ धोने और फेस मास्क लगाने की अपील की है. यह जानकारी उन्होंने केरल में बढ़ते संक्रमन के मामलों को लेकर दी साथ ही बताया कि एक केंद्रीय टीम स्थिति का आकलन कर रोकथाम के उपाय सुझाने केरल के कोझिकोड पहुंच गई है.

कैसे फैलता है निपाह वायरस

  • निपाह वायरस संक्रमित चमगादड़ों और फलों के माध्यम से इंसानों तथा जानवरों में फैलता है
  • किसी संक्रमित जानवर या उसकी लार या मूत्र के निकट संपर्क में आने से संक्रमित हो सकते हैं लोग
  • निपाह वायरस भी कोरोना की तरह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है

निपाह वायरस के संक्रमन से कैसे बचें

  • घर से बाहर आने जाने पर बार-बार साबुन से अपने हाथ धोएं
  • घर से बाहर जाते समय फेस मास्क जरुर लगाएं
  • संक्रमित मरीजों के समर्पक में आने से बचें
  • यदि आपको लक्ष्ण दिखाई दें तो डॉक्टर से सम्पर्क करें खुद को आइसोलेट करें

आपको बता दें आईसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल ने जानकारी दी है कि निपाह वायरस के संक्रमण के ईलाज तथा रोकथाम के लिए भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (Monoclonal antibody) की 20 और डोज खरीदने का फैसला किया है.