om prakash rajbhar

एक हार ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की राजनीति को ना जाने कहा से कहा ला दिया… घोसी उपचुनाव से पहले ओपी राजभर ने अपनी राजनीति के बारे में शायद ही ऐसा आंकलन किया होगा… शायद इस दौर की चाहत रखी होगी… जिसमें हर कोई उनके पीछे पूरी तरह से हाथ धोकर पड़ा हुआ है… हर कोई उन्हें निशाने पर ले रहा है… इसी फेहरिस्त में योगी कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का एक वीडियो ऐसा वायरल है… जिसे सुनेंगे तो यही कहेंगे… लगता है मोदी-शाह का ओपी राजभर की राजनीति से जीभर गया है… लगता है… बीजेपी के रणनीतिकारों ने 24 से पहले ही 2023 में राजभर की राजनीति से दूरी बनाए रखने का प्लान बना लिया है…


दरअसल चंदौली के चहनिया में राजभर समाज प्रतिनि​धि सम्मेलन का आयोजन किया गया… इस सम्मेलन में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी शामिल हुए… अनिल का एक बयान जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…

अनिल राजभर कह रहे हैं… मोदी, योगी और कमल से जुड़ने के लिए राजभर समाज के लोगों को दलाल की जरूरत नहीं है… ऐसे में अब अनिल राजभर के बयानों का लोग कई मायने निकालने लगे हैं… माना जा रहा है कि राजभर समाज के गहरी पैठ बनाने के लिए भाजपा एक बार फिर अनिल राजभर को फ्रंट फुट पर बैटिंग करने के लिए मैदान में उतार चुकी है..