•  पंचायत अध्यक्ष को हो चुनाव
  • पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर योगी का केंद्र को पत्र
  • निगम मेयर की तरह जनता सीधे चुनें पंचायत अध्यक्ष
  • पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हार्स ट्रेडिंग रोकने के लिए प्रस्ताव
  • कई संगठनों और पंचायत अध्यक्षों ने किया प्रस्ताव का स्वागत 

यूपी सरकार चाहती है कि अगले साल होने वाले प्रदेश के पंचायत चुनाव प्रक्राय में बदवाल किया जाए .. और पंचायत अध्यत्र का चुनाव भी अब सीधे जनता करे .. यानी जिस तरह नगर निगम में मेयर के चुनाव होते हैं वैसे ही जनता अब सीधे वोट देकर अपनी पसंद का पंचायत अध्यक्ष चुन सकेंगे .. इस आश्य के एक पत्र यूपी सरकार की तरफ से कंद्र सरकार को भेजा गया है .. यूपी की योगी सरकरा के इस कदम का कई संगठनो ने स्वागत भी किया है .. अभी तक पंचायत सदस्यों को जनता चुनती थी और फिर सभी सदस्य मिलकर बहुमत से किसी एक सदस्य को पंचायत अध्यक्ष चुनते थे .. लेकिन इस सब प्रकियी में सदस्यों की खरीद का मामला सामने आता था जिससे एक संवैधानिक और लोकतांत्रिक पद के लिए साम दाम दंड भेद की प्रक्रिया अमल में लाई जाती थी .. जो भी कोई पंचायत अध्यक्ष बनने की चाह रखता था वो पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने क कोशिश करता था जिसकी वजह से राजनीतित आराजकता का माहौल बन जाता था .. लेकिन यूपी सरकरा ने अब केंद सरकरा को अपनी मंशा और समस्या दोनो से अवगत कराते हुए पंचायत चुनवा में भी पंचायत अध्यक्ष के सीधे जनता से चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा है .. केंद्र सरकरा इससे जुड़े कानून में बदवाल करके नई व्यवस्था लागू करने का रास्ता साफ कर सकती ह .. अगर ऐसा होत है तो फिर यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में पंचयात अध्यक्ष का चुनाव सीधे चुनाव से करेगी . .लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर राजनीति पार्टियों की इसमें भूमिका बड़ी हो  जाएगी .. हर उम्मीदवार बडी राजनीति पराटी से टिकट पाने की होड़ में लगेगा जिससे पंचायत में बड़ी राजनीति पार्टियो को हस्तक्षेप बढ़ जाएगा .. लेकिन फिलहाल कई संगठनो ने यूपी सरकरा के इस कदम का स्वागत किया है .. उत्तर प्रदेश पंचायती राज संगठन व प्रधान संघों ने भी हस्ताक्षर अभियान चलाकर पंचायतों में खरीद फरोख्त की राजनीति पर लगाम लगाने के लिए जिला व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों का चुनाव सीधे जनता ही से कराने की मांग की है.. इसमें अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के महासचिव नानक चंद शर्मा, मेरठ जिला पंचायत के अध्यक्ष कुलविंदर गुर्जर और हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार का भी कहना है कि अध्यक्ष पद पर जनता से सीधे चुनाव कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है.. इन सभी का कहना है कि ऐसा करके भाजपा के भ्रष्टाचार मुक्त अभियान के तहत सीधे चुनाव कराना ऐतिहासिक पहल होगी…