• कांग्रेस के चंदे में काला धन
  • काले धन को लेकर कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग का नोटिस
  • हैदराबाद की कंपनी से पार्टी फंड में मिले चंदे को लेकर नोटिस
  • कांग्रेस पार्टी पर हवाला के जरिए फंड लेने का लगा है आरोप
  • नोटिस के बावजूद पार्टी ने उपलब्ध नहीं कराए दस्तावेज

कांग्रेस पार्टी के सामने एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है .. उसपर पार्टी फंड में कालेधन से चंदा लेने का आरोप लग है .. कांग्रेस के खाते में 170 करोड़ रुपये का कालाधन आने का आरोप लगने  के मामले में आयकर विभाग ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस पार्टी को यह नोटिस जारी किया गया है. हैदराबाद की एक कंपनी से कांग्रेस के खाते में ब्लैकमनी आने का आरोप है. कांग्रेस ने इस संबंध में आयकर विभाग को अभी तक दस्तावेज नहीं दिए हैं. इसलिए आयकर विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस दस्तावेजों के जमा न करने के बाद भेजा गया. ….इसके साथ ही कंपनी के एक स्टाफ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो भी नहीं आया. हाल ही में आयकर विभाग की हैदराबाद की इस कंपनी में छापेमारी में पता चला कि कंपनी ने 170 करोड़ रुपये कांग्रेस को हवाला के जरिये भेजा है. कंपनी ने ये पैसा सरकार से फर्जी बिल लगाकर लिया, इस कंपनी के पास कई सरकारी प्रोजेक्ट हैं. कंपनी ने 150 करोड़ रुपये चन्द्रबाबू नायडू की टीडीपी को भी भेजे. उन्हें भी जल्दी ही नोटिस जारी होगा…कांग्रेस पार्टी को ये नोटिस राजनीतिक चंदे को लेकर भेजा गया है. 2 दिसंबर को भेजे गए इस नोटिस में हैदराबाद की एक कंपनी द्वारा भेजे गए पैसों का हिसाब ना देने का कारण दिया गया है…इस मामले में इससे पहले 4 नवंबर को भी नोटिस दिया गया था, लेकिन कांग्रेस की तरफ से कोई भी आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुआ था. अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है.इस कंपनी के द्वारा दूसरी राजनीति पार्टियों को भी इसी तरह चंदी दिये जाने की बात सामने आई है लेकिन इनकी अभी पुष्टि नही हो पाई है ..हैदराबाद की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से जुड़े पैसों के लेन-देन के मामले में कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा गया है… लेकिन कंपनी के द्वारा किए गए दावे में जिन पैसों के फ्लो का जिक्र किया गया है, उनसे जुड़े कागजों को कांग्रेस पार्टी पेश नहीं कर पाई है.. कुछ भी हो लेकिन खबर कांग्रेस के लिए मुशिकल भरी तो है ही ..क्योंकि ये किसी राजनतित पार्टी काआरोप नहीं है बल्कि आयकर विभाग ने इसका संज्ञान लेकर एक कानूनी नोटिस भेजा है ..