प्रतापगढ़ में यूपी पुलिस के एक सिपाही पर शराब का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है । उसपर नशे की खुमारी इस कदर हावी हुई कि वो नियम कायदे को तोड़ते हुए कहता है ” नाम नोट करो , मेरा नाम प्रमोद यादव है”

खाकी की नाक कटवा रहे प्रतापगढ़ के इस पियक्कड़ सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है । ये सिपाही मांधाता थाने में तैनात है । फिलहाल डायल 112 में तैनात बताया जा रहा है । प्रमोद का दो दिन पहले शराब के नशे में दुकान पर डांस करते वीडियो वायरल।आप भी सुनिए…

वही महिलाओं के ट्रेनिंग सेंटर के सामने नशे में अभद्रता करने वाला एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ है । ट्रेनिंग सेंटर के सामने वो शराब के नशे में तेज आवाज अभद्रता भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आया ।

कहा जा रहा है कि प्रमोद ऐसी हरकतें बार -बार करता है। जो प्रतापगढ़ पुलिस को शर्मिंदगी का विषय है । सरेआम ऐसे पियक्कड़ सिपाहियों की शर्मनाक करतूत ना सिर्फ प्रतापगढ़ बल्कि यूपी पुलिस के लिए परेशानी का सबब है ।