कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं । लोगों को जागरुक करने के लिए वो हर रोज कुछ ना कुछ जरूर पोस्ट कर रहे हैं । पीएम मोदी ने सेहतमंद रहने और रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए आयुष मंत्रालय की सलाह को शेयर किया है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लोगों से इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा
आयुष मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य और इम्यूनिटी के लिए कुछ दिशानिर्देश दिए हैं। ये ऐसे उपाय हैं, जो आसानी से किए जा सकते हैं। कई तो ऐसी बातें हैं, जो मैं वर्षों से कर रहा हूं, जैसे सालभर सिर्फ गर्म पानी पीना। आप इन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, साथ ही दूसरों के साथ भी साझा करें।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस रोग से लड़ने और स्वास्थ्य देखभाल के लिए कई प्रकार के सलाह जारी किए हैं।हालांकि आयुष मंत्रालय ने ये स्पष्ट किया है कि ये सलाह कोविड-19 के इलाज के लिए नहीं, बल्कि बचाव के लिए हैं।