रायबरेली की डीएम शुभ्र सक्सेना ने प्रशासनिक जिम्मेदारियों की जबरदस्त मिसाल पेश की है । उन्होंने कोरोना से जंग में अपने दायित्व का शीर्ष प्रर्दशन किया है जो कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में ना सिर्फ रायबरेली, यूपी बल्कि देश में अहम योगदान दे सकता है ।

आप पूछेंगे कैसे ?
तो बता दें डीएम शुभ्र सक्सेना की अगुवाई में एक एप्लीकेशन को लॉन्च किया है । जिसका नाम Covid-19 Containment App है । इस एप्लीकेशन की साइट www.coronacontainmentrbl.com है ।
आपको बता दें कि कोरोना को लेकर इस समय मैन्युली निगरानी की जा रही है, उसे अब इस APP के माध्यम से ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है । ये App अप्रत्याशित रूप से प्रभावी हो सकेगा।

अब इस एप की खासियत भी जान लीजिए
इसमें इसमे संदिग्ध कोरोना मरीज, जिनका इलाज चल रहा है या जिनकी रिपोर्ट आने वाली हो या उनका पर्सनल डिटेल हो या रहने वाली जगह और जिस जगह से वो आए हैं उस जगह की डिटेल हो Covid-19 Containment App के द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंचेगी ।

कोरोना योद्धा को App से मिलेगी मदद
Covid-19 Containment App का काम रायबरेली के सभी अधिकारियों को इस बात का अपडेट कराना होगा । इससे पता होगा आखिरकार कोरोना वायरस किस प्रकार से बढ़ रहा है या घट रहा है । इससे कौन कौन से इलाके प्रभावित है । वहीं अभी इस एप का वेब वर्जन लॉन्च किया गया है जल्द ही मोबाइल वर्जन भी आ जाएगा ।

कुल मिलाकर देखा जाए तो रायबरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना और उनकी टीम की ओर से Covid-19 Containment App को विकसित करने का मकसद कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोक देना है ।