रामपुर :: आजम खान अभी हाल में ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आए हैं। आते ही वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए। हालांकि तब वह काफी बीमार लग रहे थे। लोगों को उनकी हालत पर तरस आ रहा था और लोग उनके पुराने वक्त को याद कर रहे थे। लोग खुद से सवाल कर रहे थे। क्या यह वही आजम खा है जिनकी किसी वक्त उत्तर प्रदेश में तूती बोलती थी। तब भी जब वह सरकार में हो और तब भी जब वह सत्ता से बेदखल हो। क्योंकि उनके बेबाकबोल कभी रुके नहीं। चाहे सत्ता उनके साथ हो या उनके खिलाफ। लेकिन अब रामपुर लोकसभा का उपचुनाव जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है, रामपुर की राजनीति में भी तपिश बढ़ती जा रही है। आज़म खां अपने गढ़ में अपनी और सपा की इज्जत बचाने के लिए ताल ठोक कर पूरी ताकत के साथ मैदान में आ गए हैं। उनके ताजा शिकार हुए हैं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। रामपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की तैयारी में जोर-शोर से लगे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान केशव प्रसाद मौर्या पर उन्होंने व्यक्तिगत हमला कर प्रदेश की राजनीति को गर्म कर दिया है। यही नहीं वो भगवान को भी बीच मे ले आये हैं। आइए आपको सुनाते हैं कि आजम खा ने केशव प्रसाद मौर्य को क्यों भिखमंगा बताया। आगे आपको यह भी बताएंगे कि आजम खान है राजनीति में भगवान का इस्तेमाल कैसे किया।
भगवान को बीच में क्यों लाये आज़म खां ? राम और कृष्ण के बारे में क्या कह डाला ?
अब डिप्टी सीएम केशव मौर्या आज़म के निशाने पर
आज़म ने केशव को क्यों बताया भिखमंगा ?
आज़म खां भगवान को बीच में क्यों लाए ?
आज़म ने क्यों केशव प्रसाद पर लगाया राम के अपमान का आरोप ?
हालाकिं आजम खान पुराने मजे हुए राजनीतिज्ञ है। वह जानते हैं की उन्हें अपने बयान में क्या बोलना है और कैसे बोलना है। वह यह भी जानते हैं कि जिसके बारे में बोलना है उसका नाम लेना है या नहीं। हालांकि उन्हें अपनी बेबाकी और बड़बोले पन की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है अगर वह ढाई साल तक जेल में रहे इसके पीछे भी कहीं ना कहीं कुछ वजह उनका बड़बोलापन भी है। जो उन्होंने सत्ता में रहने के दौरान विपक्ष के खिलाफ जहर उगला था, जेल जाने में उसकी कीमत भी शामिल है। फिर भी वो वो अपने माज़ी से सबक नही ले रहे। पूरी रवानी में है और पूरे और पुराने अंदाज में ही राजनीति में सक्रिय हो गए हैं और इस राजनीति के लिए वह भगवान को भी नहीं बख्श रहे और उनका भी इस्तेमाल कर रहे हैं आइए आपको दिखाते हैं वो अपने और केशव प्रसाद मौर्या के बीच भगवान को किस तरह ले आये।
दरअसल रामपुर लोकसभा उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बोला था कि 2024 तक समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनकर रह जाएगी। उन्होनें इशारों ही इशारों में आजम खां पर निशाना साधा था और कहा था कि रामपुर में रामराज रहेगा अब्दुल्ला राज नहीं। जिसके जवाब में आज़म खां भी डिप्टी सीएम पर हमलावर हो गए हैं। अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामपुर दौरा बाकी है। ज़ाहिर है योगी के दौरे से आज़म की मुश्किलें बढ़ेंगी। अब देखना होगा कि आज़म योगी का मुकाबला कैसे करते हैं।