RCP Singh ने BJP ज्वाइन कर लिया था। इसपर JDU के नेताओं ने हमला करना शुरू कर दिया है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके आने जाने से कोई फर्क नहीं है। वहीं नीरज कुमार ने कहा कि वह विभीषण रहे हैं।
बिहार में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बदल ली पार्टी
पार्टी बदलते ही पुराने साथियों ने कर दिया हमला
नेता जी बीजेपी में गए तो मिल गया नया नाम
बीजेपी में शामिल होते ही कहलाए जा रहे हैं “विभीषण”
बिहार में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री आज बीजेपी में शामिल हो गए लेकिन उनके शामिल होते ही उन पर शब्दों के तीर चलाए जाने लगे और ये शब्दों के तीर चलाए जा रहे हैं इन नेता जी की पुरानी पार्टी की तरफ से…अब आप समझ ही गए होंगे कि ये नेता जी एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में गए हैं और इसीलिए इन पर पुरानी पार्टी हमलावर है…जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह की जो आज ऑफिशिएली बीजेपी में शामिल हो गए और बीजेपी में शामिल होते ही आरसीपी सिंह पर उनकी पुरानी पार्टी जेडीयू हमलावर है…और जेडीयू ने आरसीपी सिंह को एक ऐसा नाम दे दिया है जो उन्हें कतई अच्छा नहीं लगेगा….चलिए आपको बताते हैं कि जेडीयू ने आरसीपी सिंह को क्या कहा है…बताएंगे आपको आपको पूरी खबर बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें….
दरअसल जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह लंबे समय से जेडीयू से बाहर चल रहे थे और ये कयास लगाए जा रहे थे कि आज नहीं तो कल आरसीपी सिंह बीजेपी में ही शामिल होंगे और आज यही हुआ भी और जैसे आरसीपी सिंह बीजेपी में शामिल हुए वैसे ही जेडीयू उनपर हमलावर हो गई और जेडीयू नेताओं ने बयानों के तीर चलाने शुरू कर दिए….जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि
आप लोग जानते हैं कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए वह बीजेपी की गोद में चले गए थे। किसी के कहीं जाने से क्या होगा।
जब वह हमारे दल में ही नहीं हैं तो वह जहां चाहें चले जाएं। मौजूदा वक्त में वह राजनीतिक रूप से विहीन हैं।
वह जिस समाज से आते हैं और जहां की राजनीति करते हैं वहां लोग नीतीश कुमार और महागठबंधन के साथ हैं।
इसलिए उनके जाने या नहीं जाने कोई फर्क नहीं है। नालंदा नीतीश कुमार जी और जनता दल युनाइटेड का गढ़ है।
इस दौरान उमेश कुशवाहा ने ये भी कह दिया कि बीजेपी विकास के नाम पर कभी बात नहीं करती है। केवल वह धर्म और समाज को बांटने के नाम पर काम करता है। लोग सशक्त हो रहे हैं।
वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि
आरसीपी सिंह जब जेडीयू में थे तब उनका सिर्फ शरीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ था जबकि उनकी आत्मा तो बीजेपी में बसती थी।
नीरज कुमार ने आरसीपी सिंह को राजनीति का विभीषण भी बता दिया
एक तरफ आरसीपी सिंह पर जेडीयू के नेता हमलावर कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आरसीपी सिंह काफी खुश नजर आ रहे हैं उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि
मेरे लिए यह गौरव का क्षण है कि आज मैंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत तमाम नेताओं का धन्यवाद कहता हूं।
विश्व की सबसे ज्यादा ज्यादा आबादी भारत में है, सबसे ज्यादा बड़ा लोकतंत्र भारत है और सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है। इसलिए इसकी सदस्यता ग्रहण करना गौरव की बात है।
पहले जो हमारे नेता थे नीतीश कुमार वह कहते हैं कि कोई काम नहीं हो रहा है।
मैंने उन्हें आइना दिखाने का काम किया अगर काम नहीं हो रहा है तो दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था कैसे बन गई।
नीतीश कुमार को C शब्द से बहुत प्रेम है, वह कुर्सी है। आज बिहार की हालत 2005 से भी खराब हो गई है।
नीतीश PM हैं, लेकिन इसका मतलब पलटी और मार है। यानी आप पलटीमार हैं। मैंने जेडीयू को भुंजा पार्टी कहता हूं।
बता दें कि बीजेपी की कोशिश है कि पिछड़े वर्ग को लीड करने वाले नेताओं को अपने पाले में कर लिया जाए जिससे महागठबंधन कमजोर हो जाए और वोट बंट जाए क्योंकि बिहार में बीजेपी की सबसे बड़ी टेंशन महागठबंधन ही है और यही वजह है कि बीजेवी उपेंद्र कुशवाह चिराग पासवान जैसे नेताओं पर डोरे डाल रही है….आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं….साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल सब्स्क्राइब कर लें….शुक्रिया