RJD नेता के रिश्तेदार को Tej Pratap Yadav ने रौद्र रूप दिखाया ! दे दी उस बात पर सजा…जिसपर चौंकाने वाली वजह सामने आई !
माफी उसने मांग ली… फिर भी बिहार सरकार में मंत्री और लालू के बेटे तेजप्रताप यादव ने क्यों नहीं दी माफी ?
वो तेज प्रताप से फोन पर मांगता रहा माफी… लेकिन फिर भी पहुंच गया जेल !
आरजेडी नेता के रिश्तेदार ने ही तेजप्रताप यादव को दी थी धमकी… चौंकाने वाली वजह आई सामने
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव खुद को कृष्ण भक्त कहते थकते नहीं हैं… उन्हें सपने भगवान कृष्ण दिखते हैं… मथुरा से काशी जहां भी वो जाते हैं… कृष्ण धुन में रहने की बात कहते थकते नहीं हैं… श्रीकृष्ण के अंदाज को खुद में समाकर उसे दिखाने से चुकते नहीं… लेकिन जब कृष्ण के गुण को दिखाने की बात आयी तो वो पीछे क्यों हट गए… उस शख्स ने उससे ना जाने कितनी बार माफी मांगी… अपने किए पश्चयाताप किया… फोन पर ये कहते थका नहीं… कि उसने वैसा किया नहीं जैसा आरोप लगाया जा रहा है… फिर भी आपको अगर ऐसा लग रहा है… तो माफ कर दीजिए एक बार सिर्फ एक बार माफ कर दीजिए… गलती हो गई माफ कर दीजिए… लालू से अपने पिता की रिश्ते की दुहाई दी… बावजूद इसके उसे माफी नहीं मिली…. तेजप्रताप यादव को फोन पर धमकी देने वाला वो शख्स जेल पहुंच गया…
दरअसल लालू-राबड़ी के लाल और बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप को फोन कर धमकी देने वाला और कोई नहीं बल्कि आरजेडी के विधायक का रिश्तेदार है… जिसे पुलिस ने कामा बिगहा से गिरफ्तार किया है… गिरफ्तार सुनील को 19 अप्रैल को जज के सामने कोर्ट में पेश किया गया… जहां से उसे जेल भेज दिया गया है… सुनील कह रहा है कि मैं मंत्री को क्यों धमकी दूंगा… हां मैंने फोन कर उनसे ये आग्रह किया था कि लारा एजेंसी वाले ने मेरे ऊपर प्राथमिकी करा दी है… मेरे पर जो केस किया गया है प्लीज उसे हटवा दीजिए… मुझे फंसाया जा रहा है और मेरा कोई कसूर नहीं है… सुनील ने बताया कि जब उसे ये जानकारी मिली कि उसपर तेज प्रताप को धमकी देने और लारा हीरो एजेंसी पर पथराव करने का आरोप लगा है… उसके बाद वो लारा के कर्मचारी के घर अपने परिजनों के साथ गया और माफी मांगी… इसके बाद मैंने तेजप्रताप को फोन कर माफी मांगा…
जेल में बंद सुनील का दावा है… कि उसके पिता और लालू यादव का काफी पुराना संबंध है…उसके पिता ने लालू के नाम पर लालू द्वार बनाने के लिए अपनी जमीन तक बेच डाली है… आपको बताते चलें कि पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप के आदेश पर लारा शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु ने 18 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमं लारा शोरूम पर हुए पथराव मामले में केस उठाने और समझौता नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी… मामला 17 अप्रैल को लालू राबड़ी हीरो बाइक शोरूम में गाड़ी की सर्विसिंग कराने के दौरान विवाद हुआ था…प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर सुनील को धर दबोचा… अब वो जेल में है…