सीतापुर: सीतापुर में एक बार फिर सांसद रेखा वर्मा और विधायक शशांक त्रिवेदी के बीच रिश्ते तल्ख होते दिख रहे है। इस तल्खी की वजह है विधायक की बदज़ुबानी। विधायक द्वारा शायराना अंदाज़ में सांसद रेखा वर्मा को भोजाई कहे जाने पर रेखा वर्मा ने तंज भरे लहजे में सांसद को हिदायत दे दी और अपने आप को उनकी बड़ी बहन बताया। दोनों के बीच हुई इस नोकझोंके से बैठक का माहौल एकाएक बदल गया। मीटिंग में मौजूद लोगों को एक बार फिर से पुरानी घटना याद आ गई, जब एक कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच माहौल बिगड़ कर झगड़े में तब्दील हो गया था।
ये नया मामला सीतापुर के महोली ब्लॉक का है जहां ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायतों की वार्षिक बैठक बुलाई गई थी। बैठक में क्षेत्रीय बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी और धौराहरा से बीजेपी सांसद रेखा वर्मा भी मौजूद थीं। सांसद रेखा वर्मा ने पुराने गिले-शिकवे भूल कर अपने संबोधन में कहा कि हम लोग बहुत दिनों के बाद एक साथ मीटिंग में उपस्थित हुए हैं, फिर भी न जाने क्यों दूरियां रह गईं। रेखा वर्मा ने शशांक द्विवेदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि विधायक जी आपको पास में बैठना चाहिए था। आप हमारे छोटे भाई हैं। सांसद रेखा वर्मा के इस मर्यादित संबोधन के जवाब में विधायक शशांक त्रिवेदी अपनी मर्यादा खो बैठे। बीजेपी सांसद रेखा वर्मा को शायराना अंदाज में भौजाई बोल गए। इस पर सांसद रेखा वर्मा ने विधायक शशांक त्रिवेदी को मर्यादा का पाठ पढ़ाया और कहा कि “मैं आपकी भौजाई नहीं बड़ी बहन हूं”। भले ही दोनों ने हंसी मजाक को लेकर शायराना अंदाज में एक दूसरे के ऊपर तरकश से तीर छोड़े हों, लेकिन लोगों के जेहन में एक बार फिर से कंबल वितरण वाली याद ताजा हो गयी जब दोनों के बीच महोली तहसील प्रांगण में कंबल वितरण को लेकर जमकर जूतम-पैजार हुई थी।