- बेटियों की सुरक्षा को लेकर SP साहब की पहल
- रात में अकेले लड़की को भेजने पर लगाई फटकार
- प्राइवेट कंपनी के मालिक को रात में डांटा
- ‘बेटियों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी’
हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी के साथ हुए रेप ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया,,,,पूरा देश एक साथ रो रहा है,,…इस तरह की वारदाते लोगों को अंदर तक तोड़ देती है…..इसपर लगाम लग सके…..या इस तरह की घटना को रोका जा सके इसके लिये हरदोई SP आलोक प्रियदर्शी काफी सजग दिखे..,.और रात के अंधेरे में अकेले जा रही लड़की को रोक उसे सुरक्षित घर पहुंचाया
एसपी आलोक प्रियदर्शी गाड़ी पर बैठकर रात 11बजे शहर की सड़कों पर भ्रमण कर रहे थे कि एक लड़की अकेली सुनसान जगह पर पैदल जाती हुई दिखाई दी । एसपी ने गाड़ी रुकवा कर नीचे उतरे और लड़की से इतनी रात को अकेले पैदल जाने का कारण पूछा।लड़की ने एसपी को बताया वह होटल में नौकरी करती है और रात 11 बजे उसकी छुट्टी होती है इसलिए वह अकेले जा रही हैं। उसके बाद एसपी उस लड़की को लेकर पैदल ही फोर्स के साथ बसंत लीला होटल पहुंचे।और बसंती लीला होटल के कर्मचारी और मालिकों को फटकार लगाई साथ ही एसपी ने आदेश दिए कि होटल में लड़कियां करेंगी काम तो होटल के मालिक को लडकियों को गाड़ी से रात को घर भिजवाना होगा।ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही होगी
SP आलोक प्रियदर्शी का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…लोग वीडियो देख हरदोई SP की जमकर तारीफ कर रहे हैं…अगर देश का हर नागरिक इस तरह ही अपनी जिम्मेदारी को समझे तो इस तरह की वारदात पर लगाम लगाई जा सकती है