हाइलाइट्स
- स्वामी प्रसाद मौर्य के बोल पर रामगोपाल यादव को आया गुस्सा… कह दी ऐसी बात सुनकर सबको हो गई हैरानी
- पत्रकारों ने सनातन धर्म पर सवाल किया… रामगोपाल यादव ने कह दिया मैं तो सनातनी हूं… तभी बीच में स्वामी का जिक्र एक पत्रकार ने कर दिया
- हिंदूओं की मान्यता पर चोट करने वाली स्वामी प्रसाद मौर्य का जिक्र कर दिया… रामगोपाल यादव ने अपने चेहरे को एक अलग ही रंग दे दिया
प्रोफेसर रामगोपाल यादव को सपा के थिंकटैंक में सर्वेसर्वा कहा जाता है… वो बेहद सुलझे हुए नेता हैं… नाप तोलकर बयान देते हैं… लेकिन इस बार सपा के ही राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर उनका चेहरा गुस्से से बिदका..ये दंग करने वाली बात है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम को सुनकर रामगोपाल यादव का एक्सप्रेशन इतना क्यों बदल गया
स्वामी प्रसाद मौर्य को आप में से ज्यादातर जानते होंगे… क्यों चर्चा में आते रहते हैं… क्यों आते हैं ये भी बेहतर जानते होंगे… नहीं जानते हैं तो बस इतना जान लीजिए… स्वामी तब से चर्चा में हैं… जबसे रामचरित मानस पर बेतुका बयान दे बैंठे… ब्राह्मण से लेकर ब्राह्मणवाद उससे आगे तुलसी बाबा और आज के फलां फलां बाबा सबको निशाने पर लेते रहे… आजकल हिंदू धर्म से आगे सनातन धर्म पर व्याख्या कर रहे हैं… तो रिपोर्टर से एक मंझे हुए नेता के जरिए स्वामी प्रसाद की ओर दिए जा रहे बयान पर ज्ञान लेना चाहा… तो जवाब कुछ ऐसा आया…
छोड़ो यार, किसकी बात कर रहे हैं… हमारी पार्टी में सबको बोलने की स्वतंत्रता है… उसे भी है वो बोल रहा है… लेकिन हम तो पक्के वाले सनातनी हैं… हमारा तो राम, शिव, कृष्ण हमारे सारे इश्वर पर विश्वास है… उसे जो बोलना है बोलने दो…
अब रामगोपाल यादव के इस बयान को सुनकर क्या कहेंगे… क्या स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों से मुलायम परिवार के सदस्य परेशान हो चुके हैं… जिस तरह से प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बयान दिया है… उससे तो लगा उनके नाम से ही अब उन्हें चिढ़ हो रही है… तो इसे किस संकेत के तौर पर देखा जाए… और अगर स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म पर उल-जुलूल बयान दे रहे हैं… तो फिर उनपर एक्शन कब होगा… अभी के लिए बस इतना ही शुक्रिया… अगर पसंद आया है तो पेज को लाइक कीजिए… और अगर कुछ ऐतराज है… तो अपनी राय दे…