- मुंबई के बांद्रा में लॉकडाउन का मजाक
- इकट्ठा हुई हजारों लोगों की भीड़
- इकट्ठा हुए लोगों ने मांग की है कि उन्हें उनके गांव जाने दिया जाए
कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है । इस बीच मुंबई के बांद्रा में हजारों लोग सड़क पर उतर आए हैं। इतने सारे लोगों के सड़क पर आने से कोरोना के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
कहा जा रहा है कि ये लोग अपने राज्य जाना चाहते थे, उन्हें खाने की कोई समस्या नहीं थी । कोरोना से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में इस कदर भीड़ का उमड़ना काफी डराने वाला है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार इन मजदूरों के खाने का इंतजाम करेगी। हम मजदूरों को समझा रहे हैं कि उनकी परिस्थितियों को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे।
भीड़ के रूप में जुटे ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों के प्रवासी कामगार हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन लोगों को तितर-बितर कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ कम हो गई है। बताया जा रहा है कि लोगों में अनिश्चितता है कि लॉकडाउन कब तक चलेगा ऐसे में लोग घबरा गए हैं।