आगरा में कोरोना ‘बम’ फूटने के बाद आगरा प्रशासन बेहद सख्त हो चुका है । कोरोना संक्रमण को थर्ड स्टेज में पहुंचने से रोकने के लिए प्रशासन अपनी ओर से हरसंभव कोशिश कर रही है । बड़े और चौड़े रास्तों के अलावा अब गलियों में भी बेरिकेडिंग की गयी है।
लेकिन तबलीगी जमात से लौटे लोगों ने ताजनगरी की चिंता भी बढ़ा दी है। आगरा में प्रशासनिक तौर पर कोरोना के 45 मामले हैं । वहीं बात करें अप्रैल महीने की तो शुरुआती तीन दिनों में कोरोना संक्रमण के 33 मामले सामने आए हैं।
आपको बता दें कि आज सुबह कोरोना के 25 मरीज और सामने आए हैं। जो तबलीगी जमात से लौटे या उनके संपर्क में आए लोग हैं। इन सभी को क्वारंटीन किया गया है।
मुकेश वत्स, CMO, आगरा
जिसके बाद प्रशासन ने आगरा के कई इलाके पूरी तरह सील कर दिया है ।इसके साथ कोरोना संदिग्धों की बड़े स्तर पर सैंपलिंग भी कराई जाएगी । इसके अलावा जहां बड़े स्तर पर जमाती मिले उन इलाकों में युद्ध स्तर पर सेनिटाइजेशन किया जा रहा है ।
प्रभु एन सिंह, DM, आगरा
यहीं नहीं किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस की खुफिया एजेंसियों को और सतर्क किया गया । 6 टीम लगाई गई जिसमें मजिस्ट्रेट भी शामिल है ।