DJLBIY½FF»F ¸FW¸FìQ, d½F²FF¹FIY ÀF¸·F»FÜ ªFF¦FS¯F

भारत मे फैली कोरोनावायरस महामारी को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक नवाब इकबाल महमूद ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत में कोरोना संक्रमण लाने के लिए जिम्मेदार ठहराया । यही नहीं सपा विधायक ने अमेरिकी राष्ट्रपति को को दोषी ठहराकर जमातियों को  बेकसूर करार दिया ।

इकबाल महमूद ने कहा कि कोरोना भारत के बाहर से आया हुआ मर्ज है । सपा नेता ने कहा कि भारत सरकार ने बहुत बड़ी चूक की है । एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जांच होनी चाहिए थी अगर वही उनको क्वारंटाइन किया जाता तो भारत में कोरोना नहीं फैलता । अमेरिकी राष्ट्रपति जहां आये, सबसे ज्यादा उसी इलाके में कोरोना संक्रमण फैल रहा है । अहमदाबाद,दिल्ली और आगरा के इलाकों में जहां ट्रंप आए वहां सबसे बुरा हाल है । वहीं सबसे ज्यादा मौते हो रही है ।

संभल से सपा विधायक यही नहीं रुके उन्होंने दो कदम आगे आगे बढ़ते हुए जमातियों को क्लीन चिट दे दी । सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने ये भी कहा कि जमाती लड़ाई झगड़े की बात नहीं बल्कि देश में भाईचारा रखने की बात करते है। जमातियों का कोई दोष नही बल्कि इनका नाम लेकर बीजेपी सियासत कर रही है ।
आपको बता दें कि नवाब इकबाल महमूद संभल से सपा विधायक हैं । वो सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं ।