सरकार का कोई मंत्री जब अपनी गलती को स्वीकार करें । इसके लिए जनता से मांफी मांगें । तो ये अपने में आप में बड़ी बात है । और मानकर चलिए सरकार जनता के प्रति खुद को जवाबदेह मानती है। बात यूं है कि लखनऊ के चिनहट शिवपुरी बिजली उपकेन्द्र उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा औचक निरीक्षण करने पहुंचे । सबसे पहले इस बिजली उपकेन्द्र पर बिजली बिल के बकाये की वसूली, समय पर बिलिंग और बिजली समस्याओं के निदान जैसे कार्यो की मौजूदा स्थिति की हकीकत जानी।
इसके बाद ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने उपकेन्द्र पर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं खुद सुनना शुरू कर दिया। इस दौरान एससी पाठक नाम के एक उपभोक्ता ने ऊर्जामंत्री से बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों की ओर से न सिर्फ लापरवाही बरते जाने की शिकायत की, बल्कि समय पर बिल न मिलने के चलते हर माह खुद बिजली उपकेन्द्र आकर नियमित बिजली बिल जमा करने के बावजूद बिजली विभाग के लोगों की ओर से अपनी समस्या का समाधान न करने की बात बताई। इस शिकायत पर ऊर्जामंत्री ने अधिकारियों की लापरवाही के चलते हो रही असुविधा के लिये बिजली उपभोक्ता एसएसी पाठक से खुद माफी मांगी और नियमित बिल न मिलने के बाद भी विद्युत उपकेन्द्र आकर नियमित बिल जमा करने पर गुलाब का फूल भेंटकर उन्हें सबके सामने सम्मानित भी किया ।
लखनऊ के चिनहट स्थित शिवपुरी आदर्श उपकेंद्र का निरीक्षण। आसान किस्त योजना, झटपट कनेक्शन, निवेश मित्र के आवेदनों की समीक्षा की। नियमित बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को सम्मानित भी किया। @BJP4UP @UPGovt pic.twitter.com/WEkwEqZ01W
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) February 28, 2020
इसके बाद ऊर्जामंत्री नें ऐसे बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का अब तक समाधान न होने पर जहां एक ओर संबंधित अधिकारियों की एक-एक कर परेड कराई । वहीं दूसरी ओर गलत बिलिंग के साथ अभी भी समय पर बिजली बिल न भेज जाने जैसी मिली लापरवाहियों पर उपकेन्द्र के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई ।