कोरोना संकट में यूपी पुलिस अपनी एक अहम और जिम्मेदारी से भरी भूमिका निभा रही है । कोरोना काल में जनता को को मदद पहुंचाते हुए खाकी वर्दी सबसे आगे दिखाई देती है । कह सकते है पुलिस अनेकों भूमिका में है । जनता को राशन पहुंचाने, लॉकाडाउन का पलान करवाते और संक्रमितों लोगों को तलाश कर क्वारंटाइन में भेजने का काम यूपी पुलिस कर रही है ।

जाहिर सी बात है, पुलिस के जवान खतरे से दूर नहीं है । इसी बात के मद्देनजर योगी सरकार ने यूपी पुलिस के हर पुलिसकर्मी का 50 लाख का इंश्योरेंस करने के आदेश दिए हैं ।

यूपी पुलिस को 50 लाख का बीमा

यूपी सरकार के टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर इस आदेश की जानकारी दी गई । सीएम योगी ने प्रत्येक पुलिसकर्मी के 50 लाख के इंश्योरेंस का आदेश दिया है । जल्द ही सरकार की ओर से लिखित आदेश जारी हो जाएगा ।

ये भी कहा जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट में एमएलए-एमएलसी के वेतन में 30 फीसदी की कटौती को लेकर नए अध्यादेश पर मुहर लग सकती है । इसके साथ ही 2 साल तक विधायक निधि सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है ।