अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन और WHO पर बड़ा हमला किया है । ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कुछ तथ्य देखे हैं जिससे वुहान लैब से कोरोना का संबंध दिखता है हालांकि कोरोना को लेकर चीन और अमेरिका के बीच चल रही जुबानी तनातनी के बीच एक नया मोड़ आया है। यूएस इंटेलिजेंस कम्युनिटी ने एक तरह से चीन को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा कि जानलेवा कोरोना ‘मानव निर्मित’ नहीं है।
कम्युनिटी ने यह भी कहा है कि उपलब्ध सबूतों और वैज्ञानिक सहमतियों के हिसाब से कोविड-19 वायरस किसी लैब में जेनेटिक मॉडिफिकेशन के जरिये भी नहीं बनाया गया है।
दरअसल, अभी तक ट्रंप चीन पर आरोप लगाते रहे हैं कि कोरोना वायरस को चीन स्थित वुहान के लैब में बनाया गया है। जबकि चीन इससे इनकार करता रहा है। हालांकि, कम्युनिटी ने यह भी कहा कि वे इसकी कड़ी जांच जारी रखेंगे कि कोविड-19 वायरस का फैलाव किसी संक्रमित जानवर के इंसानी संपर्क में आने से हुआ या यह चीन में एक लैब में दुर्घटना के कारण फैलना चालू हुआ।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन पर आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए क्योंकि वो चीन के जनसंपर्क एजेंसी के रूप में काम कर रहे हैं।
बहरहाल दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख 20 हजार को पार कर गई है। जबकि दस लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 61 हजार को पार कर गई है और 10 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत हुई है, यहां अब तक 62,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।