आगरा के दीवानी परिसर में सोमवार को वकीलों ने हाईकोर्ट बेंच की मांग की। वकीलों ने 21 साल पहले दीवानी में हुए लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर काला दिवस मनाया। साथ ही जुलूस निकालकर इस घटना पर विरोध जताया।
काफी लंबे समय से हाईकोर्ट खंडपीठ को लेकर अधिवक्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 26 सितंबर 2001 पुलिस ने दीवानी में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया था।
इसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए थे।
कई लोग हुए थे घायल
लाठी चार्ज में न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों को भी चोट आई थी। मामले की जांच के लिए आयोग का गठन किया गया था। मगर, 21 साल बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इस दिवस को हर साल अधिवक्ता काले दिवस के रूप में मनाते हैं।
इसी क्रम में सोमवार को विभिन्न बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य नहीं किया। वकीलों ने सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। 21 साल पहले हुई घटना पर विरोध प्रकट किया। अब तक कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया।