बदायूं के कस्बा सैदपुर में समाजसेवी और मुस्लिम नेता अनवर अली खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। नई सपा-हुई हवा के बैनर व तख्तियां लेकर सपा पर निशाना साधा। कहा कि नई सपा मुसलमानों के वोट तो लेती है, लेकिन जब मुसलमानों पर कोई समस्या आती है तो नई सपा के मुखिया मौन व्रत धारण कर लेते हैं। भाजपा और नई सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इसलिए मुसलमानों को नई सपा से सावधान रहने की जरूरत है।
कस्बे में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के कई लोगों ने सपा के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सपा मुखिया ने मुस्लिम नेताओं विशेष रूप से आजम खां और बरेली के विधायक शाहजिल इस्लाम के उत्पीड़न के संबंध में एक शब्द भी बोलना मुनासिब नहीं समझा।
साथ ही कहा कि आजम खां की अनदेखी लगातार की जा रही है, इसकी वजह से वह 25 महीने से जेल में बंद हैं। एक जाति के लिए ही वहां सम्मान रह गया है। इस मौके पर साहिबे आलम खान, नफीस खान, परवेज अली खान, शारिक अली खान, मुमताज खान, हबीब खान, युसूफ सैफी सहित सैकड़ों लोग प्रदर्शन में मौजूद रहे।