उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले सीएम योगी कानपुरवासियों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। सीएम आज वीएसएसडी कॉलेज में होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे। इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

सीएम योगी के कानपुर भ्रमण के दौरान कोई ज्ञापन या धरना प्रदर्शन नहीं हो। इस कारण कानपुर प्रशासन ने आर्यनगर से समाजवादी विधायक अमिताभ बाजपेई को उनके आवास पर नजरबंद किया है। साथ ही, कुछ अन्य विरोधियों को को हाउस अरेस्ट में किया है।
जानकारी के अनुसार, विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विधायक इरफान सोलंकी प्रकरण और शहर में फैल रहे डेंगू की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मच्छरदानी भेंट करने की योजना बनाई थी। साथ ही, उनको ज्ञापन भी सौंपा जाता।वहीं, कांग्रेस नेता, प्रदेश सचिव विकास अवस्थी को पुलिस ने बर्रा-2  स्थित आवास पर नजरबंद किया है। कांग्रेसी शहर में फैले डेंगू और मलेरिया को लेकर सीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे। ऐसे में विपक्षी नेताओं को कहना है कि मुख्यमंत्री के आते ही हर बार की तरह इस बार हमारे घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है।