कानपुर में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लें। बहुत से लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तो लगवा ली है लेकिन दूसरी डोज लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची तैयार करके फोन करके बुलाया जा रहा है।
बड़ी संख्या में ऐसे लाभार्थी हैं, जिनका पहली और दूसरी डोज का गैप अधिक बढ़ रहा है। सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह ने बताया कि हर रोज नए स्थानों पर सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिससे लोग आसानी से घर के पास वैक्सीन लगवा लें। सोमवार को 106 नए वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं।
निगरानी समितियों और आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है कि पहली और दूसरी डोज न लगवाने वालों की सूची तैयार करें। लोगों ने जहां पहली डोज ली है, उन सेंटरों से लाभार्थियों को दूसरी डोज लगवाने के लिए फोन किए जा रहे हैं। सीएमओ का कहना है कि ओमिक्रॉन के संक्रमण का खतरा है।
तीसरी लहर संभावित है। इसके पहले लोग वैक्सीन लगवा लें। उन्होंने बताया कि कालेजों, मॉल, आंगनबाड़ी केंद्रों और राशन की दुकानों पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाते हैं। सोमवार को 362 सेंटरों पर 72 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है