
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 पैरालंपिक खिलाड़ियों को 32.50 करोड़ के चेक देंगे। इसके पहले गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी से गुरुवार सुबह पैरालंपिक खिलाड़ी मोदीपुरम कृषि विवि पहुंचेंगे। रास्ते में चौराहों पर बैंडबाजों और पुष्पवर्षा से इनका भव्य स्वागत होगा।
आयोजन स्थल पर 10 स्कूलों के छात्र-छात्राएं समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। सुबह साढ़े नौ बजे सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। स्वागत नृत्य, बेटी हिंदुस्तान विषय पर नृत्य, स्वच्छता पर नृत्य, जूडो-योगा, रामायण पाठ और देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति होगी। बालेराम ब्रजभूषण, केएल इंटरनेशनल, मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हापुड़ रोड, खालसा कन्या इंटर कॉलेज, एसडी कन्या इंटर कॉलेज, देव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्री विवि के मुख्य गेट पर सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। मेरठ में बने खेल उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। स्टेज पर ही चार मिनट की ओलंपिक डॉक्यमेंट्री भी दिखाई जाएगी। यहां दो मंच बनाए गए हैं।

ये है कार्यक्रम
9.30 बजे कृषि विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम
11.25 बजे मुख्यमंत्री विवि के हैलीपेड पर पहुंचेंगे
11.30 बजे मुख्यमंत्री करेंगे खिलाड़ियों का सम्मान
1.00 बजे कार्यक्रम का समापन

देर रात तक जुटे रहे कमिश्नर और एडीजी
कृषि विवि के खेल ग्राउंड में भव्य मंच तैयार किए गए हैं। पिछले पांच दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी तैयारी में लगे हैं। बुधवार को दिनभर अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेकर दिशा निर्देश जारी किए। एडीजी राजीव सभरवाल, कमिश्रर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के. बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक व एसडीएम सरधना ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी और कमिश्रर ने कहा कि ड्यूटी में लगे अधिकारी ध्यान रखें कि किसी से भी कोई अभद्रता न हो। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

दीवारों पर पेटिंग, सजाए गमले
कृषि विवि में मुख्य मार्ग से लेकर अंदर तक सभी सड़कें चकाचक हो गई हैं। हाईवे से मुख्य गेट तक दोनों तरफ दीवारों पर सुंदर पेटिंग की गई है। गमले लगाए गए हैं। हाईवे पर सफाई के साथ डोरली नाले को दोनों तरफ से लोहे की चादर लगाकर ढका गया है।
समारोह स्थल पर 20 से 25 हजार लोगों की व्यवस्था
समारोह स्थल पर 12 हजार लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इतने ही लोग अन्य शामिल हो सकते हैं। हर विधानसभा, मोर्चे के अध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष और मंत्रियों ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समारोह को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी, मंत्री दिनेश खटीक और सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कमिश्ररके साथ तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, क्षेत्रीय किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष अजय भारद्वाज भराला, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष आयुष चपराणा, जिला महामंत्री समीर चौहान, अंकुर मुखिया, राजीव भारद्वाज, हर्ष गोयल, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रदेश के तमाम जिलों से रात में पहुंचे दिव्यांग खिलाड़ी
समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के 75 जिलों से आ रहे एक हजार से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी रात में आ ही गए। यहां पर उनके रुकने की व्यवस्था नीलकंठ इंस्टीट्यूट, आईआईएमटी, विद्या नॉलेज पार्क और एमआइईटी के लिए नीलकंठ इंस्टीटयूट के हॉस्टल में की गई। हरदोई, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर से नीलकंठ पहुंचे 190 खिलाड़ियों का संस्थान सचिव अमर अहलावत, डायरेक्टर नितिन सिंह, अरुण राणा व हितेश गुर्जर ने गुलाब का फूल देकर व टीका कर स्वागत किया।