मुरादाबाद में पुलिस ने बिना मास्क मिली पब्लिक से कोरोनाकाल में अब तक 2.5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला, लेकिन खुद खाकी वाले बगैर मास्क घूम रहे हैं। दैनिक भास्कर की पड़ताल में ऐसे कई पुलिसकर्मी मिले जो बिना मास्क के ही घूम रहे हैं।
मुरादाबाद में कोरोना के 2 एक्टिव केस हैं। ओमिक्रॉन के शक में इनके सैंपल जांच को भेजे गए हैं। तीसरी लहर की आहट साफ सुनी जा रही है। लेकिन, इससे बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइंस को लेकर खुद सरकारी तंत्र संजीदा नहीं है। DM शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुरादाबाद में मास्क नहीं तो सामान नहीं का आदेश जारी कर रखा है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी दिशा निर्देश हैं। लेकिन, खुद पुलिस और अफसर जगह-जगह बिना मास्क के नजर आ रहे हैं।
चौराहों पर बिना मास्क चेकिंग कर रही पुलिस
शहर के चौराहों पर पुलिस वाले बिना मास्क लगाए पब्लिक के वाहन चेक कर रहे हैं। बिना मास्क पब्लिक पर तो फाइन है लेकिन अधिकारी खुद अपने मातहतों को चेक नहीं कर रहे हैं। SSP ऑफिस लेकर शहर की सड़कों पर तक आपको पुलिस बिना मास्क के नजर आएगी। पब्लिक के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस जारी करने वाले अफसर खुद अपने दफ्तरों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करा पा रहे हैं।