सीएम योगी के सामने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान एक फरियादी ने अजीबोगरीब फरियाद रख दी। हिन्दूसेवा श्रम में सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू ही किया था कि गुलरिहा के भटहट के सूरज की फरियाद ने सबका ध्यान खींच लिया। सूरज बोला-‘महराज जी, मुझे चपरासी की नौकरी दे दीजिए’…। सीएम योगी 35 वर्षीय सूरज को पहचानते थे।
मुस्कुराते हुए बोले, ‘तुम तो चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे? पहले तय कर लो कि तुम्हे क्या करना है?’ सूरज ने भी तपाक से जवाब दिया,‘महराज जी! नौकरी न होने के कारण शादी नहीं हो पा रही है। इससे मैं काफी परेशान हूं।’ सूरज एक सांस में ही अपनी पीड़ा व्यक्त कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ भी हंसी नहीं रोक पाए। पास में खड़े सुरक्षाकर्मी और अधिकारी भी हंस पड़े। अपनी पीड़ा भूल फरियादी भी ठहाके लगाने लगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उसकी लिखित शिकायत ले ली। उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जिनकी फरियाद सुनी जा चुकी थी, उन फरियादियों के साथ सूरज को भी कमरे से बाहर भेज दिया। सूरज पिछले विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान भी हाथ में छड़ी लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टिकट की मांग को लेकर मिल चुका है।
यही, वजह थी कि मुख्यमंत्री की स्मृतियों में उसका चेहरा बना हुआ था। सूरज की आंख में दिक्कत है जिसके कारण उसे ठीक से दिखाई नहीं देता, इसलिए छड़ी लेकर चलता है। सूरज ने बताया कि श्रम विभाग और समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह के लिए आयोजन कर रहा है, इन आयोजनों का लाभ मुझे भी मिलना चाहिए। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 लोगों की फरियाद सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
पूजन कर गोशाला में की गो सेवा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका। उसके बाद भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंच गो सेवा की। गायों को गुड़ एवं चना खिलाया। श्वान कालू एवं गुल्लू को भी प्यार दिया।
जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ 7.50 बजे आए। तकरीबन 8.35 तक उन्होंने एक-एक कर कुर्सियों पर बैठे फरियादियों के पास जाकर उनका लिखित आवेदन लिया और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जनता दर्शन में कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरण आनंद, जीडीए वीसी प्रेमरंजन सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एडीजी अखिल कुमार, आईजी जे रविंद्र गौड़, सीएम कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह आदि मौजूद रहे।