वाराणसी के जेपी गेस्ट हाउस में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिगरा पुलिस ने बताया कि आरोपी गेस्ट हाउस मालिक प्रदीप यादव और मैनेजर राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, कार्रवाई के क्रम में अब जेपी गेस्ट हाउस का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। कमिश्नरेट के सीनियर अफसरों ने इंस्पेक्टर सिगरा को गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर का आपराधिक इतिहास खंगालने को कहा है।
बता दें कि गेस्ट हाउस में छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया था। छात्राओं को पता चला तो उनके हंगामा करने पर शनिवार दोपहर बाद पहुंची सिगरा पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी डीवीआर को कब्जे में लिया। डीवीआर खंगालने पर आरोपों की पुष्टि हुई।
इसी गेस्ट हाउस का है मामला
पुलिस की शह पर अनैतिक धंधा चलने का आरोप
सिगरा थाना अंतर्गत परेडकोठी, इंग्लिशिया लाइन में इस समय गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस, लॉज में अनैतिक धंधा चलने का आरोप है। गेस्ट हाउस में पहले भी छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे आरोप लगते रहे हैं। आसपास इलाके में रहने वालों के अनुसार स्थिति यह है कि माहौल इतना खराब हो गया है कि लोग अपना मकान किराये पर देकर दूसरे क्षेत्रों में रहने को विवश हैं। गेस्ट हाउस में सुरक्षा के नियम कायदे सब ध्वस्त हैं। सिगरा पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई किसी भी गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ नहीं की गई है। शिकायतें कई बार थानों में गई हैं।