एक कहावत है एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी… लखनऊ की रहने वाली एक लड़की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसपर यही बात लागू होती । मैडम की कारस्तानी सुनिएगा तो जबदस्त गुस्सा आए ।
ये मैडम हजरतगंज इलाके में बिना आईडी के घूम रही थी । तभी लड़की को महिला सिपाहियों ने रोका तो वह उन्हें ही क्रिमिनल बताने लगी । वहां मौजूद लोगों को कहने लगी देखो पुलिस क्रिमिनलगिरि कर रही है । अब दादागिरी कौन दिखा रही है पुलिस या ये लड़की ?
वैसे वीडियो में देख रहे होंगे लड़की लॉक डाउन में बिना मास्क लगाए घूम रही थी, पूछने पर बताया ऑटो ढूंढ रही हूं । हम तो यही कहेंगे बिना वजह घूम रहे ऐसे लोगों और उनके घरवालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।