मैनपुरी में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे । यहां एक महिला की इसलिए हत्या कर दी गई । क्योंकि हत्यारोपी को शक था कि बाहर से आने वालों की सूची में उसका भी नाम है ।

ग्राउंड जीरो से कृष्णकांत मिश्रा की रिपोर्ट

कृष्णकांत मिश्रा, मैनपुरी संवाददाता, UP.News
जागेश्वरी, मृतक की सास
नेत्रपाल, मृतक के ससुर

मामला अल्लीपुर गांव का है । यहां मृतक के देवर ने गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाई थी ।सूची बनने की वजह से आरोपी युवक परेशान था क्योंकि उसे लग रहा था सूची में उसका भी नाम है । जिसके बाद उसने सूची बनाने वाले शख्स की भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी ।