गौतमबुद्धनगर में संस्थागत भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एक्शन मोड में सबके सामने है । संस्थागत भूखंडों की प्रक्रिया के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया गया । इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह सिंह की अध्यक्षता में कमेटी ने आवेदकों का इंटरव्यू लिया ।

अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने 5 संस्थागत भूखंडों के आवेदकों का साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया । साक्षात्कार एवं परियोजना के प्रेजेंटेशन के दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया सहित समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे ।

आपको बता दें कि पहले भी आवेदकों ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में संस्थागत भूखंड हेतु आवेदन किया गया था । प्राधिकरण की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दो सफल आवेदकों M/s.Shakuntalam Welfare Trust, New Delhi को old age home के लिए 1950 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया । परियोजना की कुल लागत 575 लाख होगी और 8 लोगों को रोजगार भी मिलेगा ।

वहीं M/s. Shiv Shakti Automation, Noida को 2000 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया । परियोजना की कुल लागत 2914 लाख होगी तथा इससे 103 लोगों को रोजगार का सृजन होगा ।प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त भूखंड सेक्टर 22E में आवंटित किए गए । आवंटियों को आवंटन पत्र ऑनलाइन प्रेषित किया जाएगा ।