कोरोना के प्रकोप को खुद पर हावी नहीं होने देने के लिए भारत प्रयासरत है । केंद्र सरकार ने इसके लिए अपनी ओर से कई व्यवस्थाए की । ताकि कोरोना के संक्रमण को विस्तार ना मिले । इसलिए वक्त रहते लॉकडाउन का एलान किया गया । सभी राज्यों ने उस पर अमल भी किया । लेकिन इस फैसले का प्रभाव गरीबों, प्रवासी मजदूरों समेत कईयों पर पड़ा । जिसकी वजह से वो अपने घर जाने के लिए बेचैन हुए ।

सीएम योगी ने इनकी बेचैनी को समझते हुए दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को ऑफर दिया है । ऑफर यही है कि अगर ये राज्य यूपी में फंसे अपने लोगों को बुलाना चाहते तो योगी सरकार मदद करेगी । इसके लिए सीएम योगी के कार्यालय के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया ।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों के प्रदेश में फंसे लोगों को यदि उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी तो प्रदेश सरकार इसकी अनुमति प्रदान करते हुए ऐसे लोगों को वापस भेजने में सहयोग प्रदान करेगी।

सीएम योगी के इस ऑफर को दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री मानेंगे क्या ? क्या वो अपने राज्यों के यूपी में फंसे लोगों को वापस बुलाएंगे ? हालांकि सीएम योगी ने तो ऐसा किया है जब सोशल मीडिया पर कोटो में पढ़ने वाले 8 हजार छात्रों ने अपील की तो उन्हें वापस लाया गया ।