कन्नौज में शिक्षा विभाग मासूम बच्चों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ कर रहा है… मासूम छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में कलम-किताब की जगह थमाई पानी भरने की बड़ी बड़ी बाल्टियां है… विद्यालय से करीब 100 मीटर की दूरी से बच्चे बड़ी बड़ी बाल्टियों में पानी भर रहे हैं… विद्यालय में पीने का पानी नहीं है… साल भर से पानी की कोई व्यवस्था, मजबूरी में प्यास बुझाने के लिए अति दूषित जगह से बच्चे भर रहे पीने का पानी… बच्चों से रोज विद्यालय में भरवाया जाता है पानी, बच्चों ने कहा बड़ी बड़ी बाल्टियां भरने में हाथों में दर्द होता है… पूर्व माध्यमिक विद्यालय रौतमई तालग्राम का पूरा मामला है।