मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। संगीत कलाकार मीत ब्रदर्स, अमित मिश्रा और आकासा भारत के नए गायिकी शो एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार के साथ आ रहे हैं।
आगामी शो दो विजेताओं को मीत ब्रदर्स, अमित और आकासा के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका देगा।
इस बारे में मीत ब्रदर्स ने कहा, नई प्रतिभाओं के साथ काम करना हमेशा से समृद्ध रहा है और एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार हमें युवा प्रतिभाओं के दस्ते का नेतृत्व करने का अच्छा मौका दे रहा है। शो के साथ अच्छे अनुभवों को लेकर हम आशान्वित हैं।
इस शो में मीत ब्रदर्स, अमित मिश्रा और आकासा नए गायकों का मार्गदर्शन करेंगे।
–आईएएनएस