राजधानी लखनऊ में कोरोना को गंभीरता से नहीं लेने वालों की अब खैर नहीं । प्रशासन उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है । खासकर उन 12 हॉटस्पॉट इलाके में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाए ।लखनऊ के कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे ने ड्रोन से कैसरबाग चौराहे का जायजा भी लिया ।
अगर इन कोरोना संक्रमित चिन्हित 12 इलाकों में कोई भी शख्स घर के बाहर घूमता हुआ या फिर किसी ने भी दुकान खोली तो उसके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
लखनऊ के 12 हॉटस्पॉट इलाके जिनपर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
थाना कैंट में मस्जिद अलीजान के आसपास का क्षेत्र
थाना वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
थाना कैसरबाग में फूलबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
थाना कैसरबाग में नज़रबाग मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
थाना सआदतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
थाना तालकटोरा में पीर मक्का मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
थाना हसनगंज, त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
थाना गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र
विजय खंड गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र
इंदिरा नगर में डॉ. इकबाल अहमद क्लीनिक, मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र
खुर्रम नगर में अलीना एंक्लेव का आंशिक क्षेत्र
आई आई एम पावर हाउस के निकट थाना-मड़ियाओं का आंशिक क्षेत्र