प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन पर संबोधन के बाद यूपी सरकार ने अपने फैसलों में परिवर्तन किया है । सीएम योगी की टीम 11 की बैठक में फैसला लिया गया है कि यूपी में भी 15 अप्रैल से दी जाने वाली सुविधाएं अब 20 अप्रैल से दी जाएंगी ।
दरअसल 15 अप्रैल से यूपी में ऑनलाइन होम डिलीवरी और निर्माण कार्य शुरू होने वाले थे । उन सब को अब 20 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है । सिर्फ कृषि से जुड़ी सुविधाएं जारी रहेंगी ।
बैठक में सीएम ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा । हॉटस्पॉट वाले इलाकों पर विशेष निगरानी होगी । लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान बैठक में तय किया गया कि यूपी सरकार द्वारा 15 अप्रैल से दी जाने वाली सुविधाओं को स्थगित कर दिया जाए । अब ये सुविधाएं 20 अप्रैल से दी जाएंगी ।
उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पीएम मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने निर्माण कार्यों को लेकर अपना निर्णय बदल लिया है । फिलहाल निर्माण कार्यों पर रोक जारी रहेगी । अब 15 अप्रैल से इन्हें शुरू नहीं किया जाएगा । बता दें कि इससे पहले सोमवार को डिप्टी सीएम ने मंत्रियों की कमेटी और अधिकारियों के साथ बैठक की थी ।
इस दौरान तय किया गया कि कंस्ट्रक्शन साइट शुरू किए जाएंगे । फिलहाल, इन साइट पर 40 फीसदी मजदूर मौजूद हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती बरतते हुए कोरोना संक्रमण छिपाने या जान-बूझकर संक्रमण फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।