बीएसपी प्रमुख मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों को आपसी तालमेल काम करने का सुझाव दिया है । मायावती सरकार से ऐसी अपेक्षा कर रही हैं जिसमें130 करोड़ जनता की रोजी-रोटी और व्यापक हितों का ध्यान हो।
इस संबंध में मायावती एक ट्वीट किया जिसमे लिखा
देश में कोरोना के बढ़ते घातक प्रकोप मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरे तालमेल से काम करने के साथ ही देश की 130 करोड़ जनता की रोजी-रोटी व उनके व्यापक हित को ध्यान में रखकर ही अगला फैसला लेने की जरूरत है । बीएसपी, सरकार के ऐसे सर्वजन हिताय के फैसलों का जरूर स्वागत करेगी ।
देश में कोरोना के बढ़ते घातक प्रकोप मामले में केन्द्र व राज्य सरकारों को पूरे तालमेल से काम करने के साथ ही देश की 130 करोड़ जनता की रोजी-रोटी व उनके व्यापक हित को ध्यान में रखकर ही अगला फैसला लेने की जरूरत है। बीएसपी, सरकार के ऐसे सर्वजन हिताय के फैसलों का जरूर स्वागत करेगी।
— Mayawati (@Mayawati) April 8, 2020
बता दें इससे पहले मायावती ने अपने पार्टी के नेताओं से मदद की अपील की थी । जिसमे लिखा था कि कि देशभर में कोरोनावायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर खासकर यूपी के बीएसपी विधायकों से भी अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपये अतिजरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें ।