मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । मंगलवार को हरिद्वार के गंगा और हेवल नदी के संगम पर फूल चट्टी घाट पर सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का विधि विधान के साथ दाह संस्कार किया गया ।
इसी क्रम में आज टीम 11 की समीक्षा बैठक से पहले अपने पिता को सीएम योगी ने याद किया । इस मौके पर उन्होंने 2 मिनट तक मौन रखकर अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि दी । वही इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से निपटने के मामले में अधिकारियों को कई निर्देश भी ।
इससे पहले सोमवार को पिता की मौत की सूचना सीएम योगी आदित्यनाथ को टीम 11 की बैठक के दौरान मिल गई थी । लेकिन वे इस दौरान विचलित नहीं हुए और अपना काम उन्होंने लगातार जारी रखा । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जारी इस बैठक में उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए । हालांकि इस दौरान उनकी आंखें नम जरूर थीं ।
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से लड़ाई की जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा भी नहीं लिया । साथ ही उन्होंने अपनी मां और अन्य परिजनों से अपील की है कि हरिद्वार में होने वाले अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम लोगों के साथ ही शामिल हों ।
बता दें कि 89 वर्ष के आनंद बिष्ट किडनी और लिवर की समस्या से पीड़ित थे ।आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया था ।