यूपी में कोरोना वायरस के कहर वक्त रहते थामने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजकल खुद हर रोज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं । इसी के मद्देनजर उन्होंने लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 377 धर्मगुरुओं से बातचीत की । इसमें सभी जिलों के धर्मगुरु शामिल थे ।

इस बातचीत के दौरान सीएम योगी ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्म किए जाने की स्थिति में भीड़ को कैसे नियंत्रण में रखा जाए और सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बरकरार रहे, इस पर भी सभी से सुझाव मांगे ।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को ही सभी सांसदों और मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। इस दौरान CM योगी ने साफ तौर पर कहा कि तबलीगी जमात के कारण ही कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं ।सीएम ने आम लोगों की परेशानी दूर करने के लिए संबंधित क्षेत्र के सांसदों औऱ मंत्रियों से अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा ।