कोरोना काल में अगर आपकी आवाज नहीं सुनी गई है तो 1076 ये वो नंबर है जिसपर कॉल करने पर समस्याएं सुनी भी जाएंगी और समाधान भी होगा ।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076

इसे कह सकते हैं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 है जिसपर ना सिर्फ यूपी बल्कि देश फोन करके लोग मदद मांग रहे हैं । किसी को दवाई की अगर जरूरत है तो वो इस नंबर फोन करता है उसे मदद मिलती है । किसी के घर अगर राशन खत्म हो गया है तो वो जरूरत पड़ने पर 1076 पर फोन करके मदद की गुहार लगा सकते हैं । तो मानिए कोरोना संकट में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पीड़ितों के लिए ‘संजीवनी’ है ।

एक लाख से अधिक लोगों की कॉल

कहा जा रहा है मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से मदद पाने वालों में एक लाख से ज्यादा लोग है । जो जरूरतमंदों के लिए बेहद खास है । इनकी मदद से कईयों को फायदा मिला है ।

इस हेल्पलाइन के और भी कई काम

ये हेल्पलाइन सिर्फ जरूरतमंदों की मदद ही नहीं कर रही है बल्कि संदिग्धों की पहचान, उनकी काउंसिलिंग और चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैया करा रही है । दरअसल सीएम हेल्पलाइन पर ऐसी शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग से कोविड डैशबोर्ड बनाया गया है । इस पर सिर्फ लॉकडाउन से होने वाली समस्याओं को ही सुना जा रहा है ।

विदेश से आये लोगों पर भी नजर

6 मार्च के बाद विदेश से आने वालों पर भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए नजर रखी जा रही है । ऐसे 5 हजार से ज्यादा लोगों को उनके मोबाइल पर SMS के जरिए एक वेब लिंक भेजा गया । उनसे कहा गया कि वो संबंधित वेब लिंक पर क्लिक कर मोबाइल एप इंस्टाल कर उस पर अपना विवरण दर्ज करें । इसके अलावा 28 दिनों तक हर रोज अपने स्वास्थ्य का ब्यौरा उस पर भेजें ।