गाजियाबाद : जब जब देश पर संकट आता है तो हर भारतीय एकजुट होकर संकट की घड़ी में दुश्मन का मुकाबला करने को तैयार रहता है, इस बार पूरी दुनिया मे कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से भारत भी अछूता नहीं है। संकट बड़ा है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से PM CARES FUND में आर्थिक मदद करने का आवाहन किया।

पीएम मोदी की अपील सुन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अपनी तरफ से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 52 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है । रैना ने इन 52 लाख में से 31 लाख रुपए तो ‘PM CARES FUND’ में और 21 लाख रुपए उत्तर प्रदेश सीएम रिलीफ फंड में दिए हैं।

सुरेश रैना ने भी इस संकट की घड़ी में सभी देशवासियों से भी मदद करने का आह्वान किया। रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा ,


‘‘यही समय है जब हमें कोविड-19 को हराने में मदद के लिए अपना योगदान करना चाहिए। मैं 52 लाख रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए दे रहा हूं (31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष को)। कृप्या आप भी कुछ योगदान कीजिये। जय हिंद। ’’

पीएम मोदी बोले शानदार फिफ्टी रैना

सुरेश रैना द्वारा की गई आर्थिक मदद के लिए पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा- रैना, यह एक शानदार फिफ्टी है ।