लखनऊ :- जब से यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के ताजा 4 मामले सामने आए हैं नवाबों के शहर में दहशत का माहौल है। जहां एक तरफ पीएम मोदी देश के सभी नागरिकों को कोरोना से निपटने को लेकर अहम फैसले ले रहें हैं और जिम्मेदार लोगों से सभी लोगो को जागरूक करने की अपील के रहे हैं, वहीं यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बड़ी लापरवाही कर गए, सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुए मंत्री जी खुद सामने क्यों नहीं आए और अपनी जांच नहीं करवाई? आज सुबह जब कनिका कपूर का मामला मीडिया की सुर्खियां बना तभी ये जानकारी बाहर आईं की यूपी के स्वास्थ्य मंत्री भी उनके संपर्क में आए थे तब उन्होंने अपनी जांच कराई और आइसोलेशन में जाने का फैसला लिया।

19 मार्च को ही आ गई थी कनिका की रिपोर्ट

आपको बता दें लखनऊ केजीएमयू ने 19 मार्च को ही लखनऊ में कोरोना वायरस के 4 नये मरीजों की लिस्ट जारी कर दी थी। हालांकि रिपोर्ट में कनिका कपूर को पुरुष बताया गया है, जोकि KGMU के स्टाफ से हुई गलती है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते आप पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है ऐसे में जय प्रताप सिंह को खुद सामने आकर अपनी जांच करवानी चाहिए थी और उनके संपर्क में आए लोगों को भी जागरूक कर बताना चाहिए था। क्या अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को अपडेट नहीं किया? क्या स्वास्थ्य मंत्री खुद से लखनऊ के संदिग्धों और मरीजों की जानकारी नहीं लेनी चाहिए थी? सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री ही नहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह ने आज मीडिया की खबरों के बाद आइसोलेशन में जाने का ऐलान किया।

स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आए लोगों को भी खतरा

आपको बता दें जबसे मीडिया में ये खबर आई की बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनके संपर्क में आए लोग भी कोरोना के संदिग्धों के दायरे में आ गए। कल स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ नोयडा के DM, CDO, CMO , विधायक पंकज सिंह, समेत तमाम पत्रकार भी शामिल थे, सभी संदिग्ध है और सभी की जांच होनी चाहिए।

जेवर विधायक आइसोलेशन में गए

यूपी के जेवर से बीजेपी विधायक को जैसे ही पता चला के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कनिका कपूर के संपर्क में आए थे उन्होंने तुरन्त खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला लिया और ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

वहीं बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के संपर्क में आए राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया।