गाजियाबाद :- कोरोना महामारी से देश देेशवासियों को बचाने के लिए कोरोना योद्धाओं का बड़ा योगदान है और समय समय पर उनका हौसला बढ़ाना सभी नागरिकों का फर्ज है। साहिबाबाद के लाजपत नगर आपदा प्रबंधन केंद्र ने वार्ड 75 की लगातार सेवा में लगे हुए स्वच्छता के योद्धाओं का आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें सार्वजानिक रूप से सम्मानित किया। टीम के अध्यक्ष पंडित हिमांशु शर्मा ने अपनी पूरी समिति और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में कोरोना योद्धाओं का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें मास्क, साबुन और स्मृति चिन्ह वितरित किए। यही नहीं उनको पूरी सेफ्टी किट दिलाने के लिए आश्वासन दिया साथ ही उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उनके सेवा प्रदाता को भी लिखकर सूचित किया जाएगा।

लाजपत नगर आपदा प्रबंधन टीम की ओर से विभिन्न सेवा कार्यो में हिमांशु शर्मा , रामकुमार गुप्ता , मनोज चंदेल ,आशीष तोमर, विकास नेगी ,विक्की ठाकुर, मुस्तफा खान , अनुराग, रोहन कनौजिया,साहिल कपूर,चिंटू हांडा ,गौरव, दीपक, राजीव सक्सेना , विमलेश ध्यानी , मनप्रीत कोली ने अपना सक्रीय सहयोग दिया।