पीएम मोदी ने आखिरकार 19 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही अब देश 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा । इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सात वचन मांगे

बुजुर्गों का ज्यादा ध्यान रखें

पीएम मोदी ने जनता अपने बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की । खास वो, जिन्हें पुरानी बिमारी हो, उनकी एक्सट्रा केयर करनी है उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है ।

लॉकडाउन , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का वचन मांगा है । इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को हराने के लिए अपनी जिंदगी में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कही । इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों को घर में बनने मास्क लगाने का सुझाव दिया । जिससे कोरोना को हराने में मदद मिले ।

इम्युनिटी बढ़ाने के निर्देशों का पालन करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझाव पर अमल करने की अपील की । उन्होंने कहा गर्म पानी , काढ़ा जैसे इम्युनिटी बढ़ाने वाले चीजों का लोग इस्तेमाल करें ।

आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करे

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करने का सुझाव दिया

जितना हो सके गरीब परिवारों की देखरेख करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवार के लोगों की मदद करने की अपील की ।

किसी को नौकरी से ना निकालें, सवेंदना रखें

पीएम मोदी ने कारोबारियों से अपील की । उन्होंने कहा कि श्रमिकों के प्रति वो संवेदना रखे और नौकरी से नहीं निकाले

कोरोना योद्धाओं का आदरपूर्वक सम्मान करें

कोरोना योद्धाओं का उन्होंने आदरपूर्वक लोगों को सम्मान देने की अपील की ।

पीएम मोदी ने कहा इन सात वचनों का अगर हम पाल करेंगे तो निश्चित ही कोरोना महामारी को हम मात दे सकेंगे ।