Sidhu Moose Wala के पिता ने यूपी के CM Yogi को को क्यों किया सैल्यूट ?… कह रहे हैं… काश ! पंजाब में योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री होता…
योगी होते तो जिंदा होता बेटा.. ये बात सुनकर अखिलेश, केजरीवाल, भगवंत मान के क्यों उड़े होश !
एक सिंगर के पिता ने यूपी के CM योगी को किया सैल्यूट… ऐसा लगा जैसे कह रहे हो… बाबा पंजाब की सरकार को भी कुछ सीखा दीजिए !
बाबा के बुलडोजर का बज रहा डंका… अपराध और अत्याचार के शिकार लोगों में बढ़ा क्रेज
यूपी में अखिलेश से लेकर विरोधी पार्टी के तमाम नेता सीएम योगी के बुलडोजर वाले एक्शन पर सवाल उठाते उठाते थकते नहीं… रुकते नहीं…बोलते ही जाते हैं… अखिलेश बोलते हैं… मायावती बोलती हैं…राहुल बोलते हैं… केजरीवाल बोलते हैं… विरोधी पार्टी के तमाम नेता बोलते हैं… सीएम योगी की कार्यशैली को हिकारत भरी नजरों से देखते हैं… जनता के बीच लेकर योगी पर ताने कसते हैं… लेकिन एक सिंगर के पिता ने जो कहा… उसे विरोधी पार्टी के नेता सुनेंगे तो मिर्च लग जाएगी… पचा नहीं पाएंगे… सोच में पड़ जाएंगे… कहने के लिए मजबूर हो जाएंगे… अभी हम तो बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे नरेंद्र मोदी को अपने सियासी चक्रव्यूह में फंसाने के बारे में सोच रहे थे… ये क्या अब तो योगी भी आ गए… उनकी स्वीकार्यता में भी यूपी से बाहर विस्तार होने लगा है… कैसे निपटेंगे… 2024 में अब अपना क्या होगा… ऐसा हम क्यों कह रहे हैं… क्योंकि किसी ने बाबा के उसी बुलडोजर के बारे में में कहा… काश ! यहां योगी होते… उनका बुलडोजर होता तो उनका बेटा बच जाता… अब उस सिंगर के पिता के दिल में योगीराज वहां भी हो उसकी ख्वाहिश जगजाहिर हुई है….यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डंका राज्य की सीमाओं से बाहर भी बज रहा है… अपराध और अत्याचार के शिकार लोगों में बाबा के बुलडोजर का क्रेज बढ़ रहा है… पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है…कह रहे हैं… अगर योगी पंजाब के सीएम होते तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती… मूसेवाला की हत्या को 10 महीने बीत गए पर उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है…
योगी सरकार की कानून व्यवस्था की दूसरे राज्यों में भी डंका बज रहा इसका सबूत प्रत्यक्ष को प्रमाण के साथ मिला है… मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ में अपने दिल की बात खोल कर रख दी… वो कह रहे हैं…पंजाब में तो गैंगस्टर्स के दिन चल रहे हैं… यूपी में गैंगस्टर साफ कर दिए जाते हैं… अगर योगी पंजाब में होते तो उनके बेटे की हत्या नहीं हुई होती… यूपी में गैंगस्टर जमींदोज कर दिए जाते हैं… आज यूपी में पंजाब से ज्यादा विकास हो रहा है… बलकौर ने यह भी कहा कि आप अगले लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को वोट देने के लिए मजबूर हो जाओगे…
यूपी में एक बड़ा मुद्दा सुरक्षा और कानून व्यवस्था का है… लेकिन योगी सरकार के बुलडोजर मॉडल ने अपनी भूमिका ऐसी दिखाई… कि उसकी वाहवाही हर ओर होने लगी…यूपी चुनाव में बुलडोजर बाबा के रूप में विख्यात हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी की जनता का समर्थन मिला और सरकार बनी… मार्च 2017 में सत्ता संभालने के बाद योगी सरकार ने कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए कड़े ऐक्शन का फरमान जारी किया… यूपी पुलिस ने इन 6 सालों में 10,814 एनकाउंटर किए… इसमें 179 अपराधियों को मार गिराया है…चाहे कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला बिकरू का विकास दुबे गैंग हो या फिर प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने वाला अतीक अहमद गैंग… योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के प्रति सख्त रवैया अपनाए हुए है… मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह के खिलाफ भी पिछले 6 सालों से ऐक्शन जारी है… इतना ही नहीं, भ्रष्टाचार में लिप्त आजम खान जैसे नेताओं के खिलाफ भी ऐक्शन लगातार जारी है… हालांकि विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार की एनकाउंटर और बुलडोजर पॉलिसी के खिलाफ सवाल उठाया… सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और कुछ अन्य विपक्षी नेताओं ने हालिया एनकाउंटर मौतों पर सवाल उठाए हैं… उनका कहना है कि असली दोषियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस ऊपरी दबाव में जिसे पकड़ रही है, उसे मार रही है… इसके साथ ही बुलडोजर भी जबरन चला दिए जा रहे हैं… नेताओं की अपनी बात हैं… लेकिन जनता के दिलों में योगी बुलडोजर का क्रेज बढ़ा है… वो अपराधियों के खिलाफ वैसा ही एक्शन अपने अपने राज्यों में चाहते हैं… जैसे एक्शन योगी माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ यूपी में लेते हैं… तो सिद्धू मूसेवाले के पिता ने कहा काश पंजाब में योगीराज होता…