Umesh Pal की wife Jaya Pal लड़ सकती है ‘महापौर’ का चुनाव ! क्या मंत्री नंदी की पत्नी अभिलाषा का कटेगा टिकट !
प्रयागराज में लगे पोस्टर…जया पाल चलेंगी चुनावी डगर
निकाय चुनाव में उतरेेंगी जया पाल…अतीक के लिए बनेंगी काल !
पति के सम्मान में…जया पाल मैदान में…चुनावी नेता अपने काम में !
उमेश पाल को मिलेगा इंसाफ…राजनीति घनघोर…लड़ाई का हाई है ग्राफ !
उमेश पाल की मौैत के बाद से जहां शूटर्स पर कार्रवाई का हंटर चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सियासत भी खूूब जोरदार है….माफिया अतीक के किले को खत्म करने के लिए सरकार पूरजोर तरीके से जुटी है तो वहीं राजनीति भी अपने चरम पर है…इस बीच निकाय चुनाव का ऐलान होना…और हत्याकांड पर सियासत का रोना..आसूंओं का सैलाब बहाने जा रहा है…लेकिन इस बीच कुछ को मौका मिल जाता है तो कुछ लोग मौके निकाल लेते हैं…राजनीति में कई बार तो ऐसा हो भी चुका है…लेकिन अब जो होने जा रहा है को कोई पहली दफा नहीं है…कि ये पहली बोरा…,उमेश पाल अपनी मौत से पहले कई राजनीतिक पार्टियों के साथ आए जरुर थे…लेकिन उन्हें कामयाबी भी नहीं मिली थी…लेकिन उनकी हत्या के बाद अब परिवार इस ओर कदम बढाने जा रहा है..मतलब उमेश पाल की पत्नी ने तय किया है कि…उनके पति की हत्या हुई है वो राजनीति में भी थे लेकिन अगर विधायक सांसद होते तो हत्या न होती…अतीक के खिलाफ जिसने लंबी लड़ाई लड़ी…उसकी आत्मा के इंसाफ के लिए मैदान में उतरेंगी…इस प्लानिंग के पीछे जो कुछ भी हो…लेकिन ये नया है ऐसा नहीं कहा जा सकता…पहले हम आपको कुछ वाकये ऐसे बताएंगे जब राजनीति में इस तरह के मोड़ आए और पत्नी या पति चुनावी मैदान में उतरे हों….इसकी शुरुआत करने के लिए हमे किसी दूसरे मामले को बताने की जरुरत भी नहीं है…उमेश पाल से पहले भी इसी मामले से मेल खाता एक मामला हम आपको बताने जा रहे हैं….जैसा की राजनीति में दुश्मनी भी खूब होती है…लेकिन राजनीतिक फायदे की दुश्मनी खून तक बहा देती है…ठीक वैसा ही हो रहा है आजकल यूपी की सियासतम में…ठीक वैसा ही हो रहा है यूपी की इस घनघोर राजनीति में जिसकी महीमा इनती बड़ी है कि..कोई किसी का नहीं है…चाहे वो कितना भी करीबी क्योंं न हो….
राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल गवाह थे…जब राजू पाल की हत्या हुई थी…तब उनकी शादी को 10 दिन हुए थे…ऐसे में अतीक और उनके साथियों पर आरोप है कि….राजू पाल को मरवा दिया गया…लेकिन फिर जहां से राजू पाल विधायक थे..उसी सीट पर दोबारा से चुनाव हुआ तो मायावती ने राजू पाल की पत्नी को टिकट दे दिया….हालांकि नतीजा पूजा पाल के पक्ष में नहीं आया लेकिन अतीक का भाई अशरफ जो इस वक्त बरेली जेल में बंद है वो चुनाव जीत गया….अब आज भी कुछ ऐसा ही होने वाला है यूपी की सियासत में…क्योंकि इस बार हत्या हुई है राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की…और पत्नी उनकी जया पाल चुनाव में उतरने वाली हैं….जया पाल ने इसकी इच्छा भी जाहिर कर दी है कि…वो निकाल चुनाव लड़ेंगी…
दरअसल यूपी में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है…जल्द ही तारीखें भी घोषित की जाएंगी..आरक्षण की सूची में प्रयागराज शहर की सीट सामान्या है..ऐसे में अपने अपने तरीके से लोग चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं..नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है…. वहीं उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब उनकी पत्नी जया पाल को प्रयागराज से मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठने लगी है……धूमनगंज क्षेत्र में एक पोस्टर जगह-जगह लगा है…..जिसमें लिखा है- पति के सम्मान में जया पाल मैदान में….पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी है….. प्रयागराज महापौर पद प्रत्याशी कर्मठ, शिक्षित योग्य प्रत्याशी जया पाल पत्नी स्वर्गीय उमेश पाल निवेदक में समस्त प्रयागराज वासी और आप सभी लिखा है…फिलहाल यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है….किसने लगवाया है, यह पता नहीं है….हालांकि जया पाल का कहना है कि मौका मिला तो जरूर लड़ूंगी…