त्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक फेसबुक प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिससे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ था। स्क्रीनशॉट में दिख रही फेसबुक प्रोफाइल में लगी डीपी में पाकिस्तानी झंडे और उस देश के स्वतंत्रता दिवस के समर्थन में लिखी बातें प्रदर्शित की गई हैं। वहीं जब इसकी शिकायत पुलिस को की गई तो जांच में हैरानीजनक खुलासा हुआ है।

दरअसल, बदायूं के थाना कुंवरगांव क्षेत्र में एक फेसबुक पोस्ट बीते दो दिन से तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें पाकिस्तान का झंडा लगा था और उसमें पाकिस्तान की प्रशंसा की गई थी। कुछ संगठनों को इसकी जानकारी हुई तो वह सोमवार को थाने पहुंच गए। उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए विरोध जताया। पुलिस ने जांच कराई तो पोस्ट एक नाबालिग द्वारा किए जाने की बात सामने आई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यहां पढ़ें पूरा मामला

सोमवार को भाजपा, आरएसएस, हिंदू जागरण मंच समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कुंवरगांव थाने पहुंचे। जिनमें गोविंद दुबे, संजीव मिश्रा, सुमित, गौरव मिश्राअजय कुमार, अनिल सिंह आदि शामिल थे। उन्होंने संयुक्त रूप से एक तहरीर पुलिस को सौंपी, जिसमें बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर दस में रहने वाला जफर अंसारी नाम का युवक अपनी फेसबुक से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर रहा है।

भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप 

बताया कि उसने पाकिस्तान का झंडा भी लगा रखा है। आशंका जताई कि उस युवक के द्वारा क्षेत्र के लोगों और युवकों को बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पोस्ट से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है और उनकी भावनाओं को आहत पहुंचाई जा रही है। इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की। 

पोस्ट गलती से हुई फिर डिलीट कर दिया

पुलिस टीम ने जफर के घर पहुंच कर मामले की जांच की तो पता चला कि जफर अंसारी कोई युवक ने बल्कि एक नाबालिग किशोर है। पुलिस ने उसके मोबाइल से पोस्ट देखी तो वह नहीं थी। बताया गया कि पहले पोस्ट गलती से हुई थी, जिसे डिलीट करा दिया गया था। पुलिस ने उसे व परिवार के लोगों को चेतावनी की दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए। 

मामले की जांच की जा रही है

बताते हैं कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई भी जल्द की जाएगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना कुंवरगांव ने बताया कि नाबालिग द्वारा पोस्ट किए जाने की बात सामने आई है। पोस्ट हाल ही में नहीं बल्कि पुरानी थी, जिसे हटाया जा चुका था। मामले की जांच चल रही है।