पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। दोनों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी।

महीने से पुलिस ने दिल्ली में डाला हुआ था डेरा
हाजी याकूब कुरैशी की  गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पिछले नौ माह से दिल्ली में डेरा डाला हुआ था। लेकिन बार बार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस को सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। अब सटीक लोकेशन मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात हाजी याकूब को गिरफ्तार कर लिया। 

शनिवार सुबह हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां याकूब पक्ष के वकील की सारी दलीलों को खारिज करते हुए अदालत ने बाप-बेटे को 60 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया गया। याकूब का एक बेटा इमरान उर्फ भूरा पहले से ही जेल में बंद है।याकूब कुरैशी और बेटे इमरान पर आईजी मेरठ रेंज ने 50-50 हजार का इनाम कर दिया था, दोनों की तलाश में मेरठ पुलिस के साथ एसटीएफ भी लग गई थी। सटीक लोकेशन मिलने पर मेरठ की एसओजी टीम ने आरोपी पिता-पुत्र को शुक्रवार देर रात दिल्ली के चांदनी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

दोनों पिता-पुत्र अपने एक रिश्तेदार के घर पर ही ठहरे हुए थे। याकूब कुरैशी और उनकी बेटे की गिरफ्तारी होने की जानकारी लगते ही याकूब के समर्थकों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र को मेरठ पुलिस दिल्ली से लेकर मेरठ के खरखौदा थाना पहुंची। जहां याकूब के समर्थक भारी संख्या में जुट गए। 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि ने बताया कि 50-50 हजार के इनामी याकूब कुरैशी और उनका बेटा इमरान एक रिश्तेदार के घर पर छिपे हुए थे। सटीक लोकेशन और सर्विलांस की टीम साथ ले जाकर पुलिस दिल्ली गई। जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हाजी याकूब कुरैशी और बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजे जेल

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और बेटा इमरान कुरैशी को शुक्रवार रात दिल्ली से मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि पिता-पुत्र दिल्ली के चांदनी चौक में अपने रिश्तेदार के यहां पर छिपे थे। दोनों को पुलिस दिल्ली से मेरठ लेकर के खरखौदा थाने लेकर पहुंची। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गैंगस्टर में वंचित 50 हजार के इनामी पूर्व मंत्री हाजी याकूब व उनके बेटे इमरान को शनिवार सुबह कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है समर्थकों की भीड़ जुट गई थी जिसके चलते विस्तार से पूछताछ भी नहीं हो सकी है। अब वह जेल में जाकर पिता व पुत्रों से पूछताछ करेंगे।

हाजी याकूब और बेटे इमरान पर अवैध रूप से मीट फैक्टरी संचालन का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 50 हजार का इनाम पुलिस ने आरोपियों पर घोषित किया था। पुलिस ने याकूब के परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा भी पंजीकृत किया था। काफी समय से याकूब और उनके बेटे की तलाश की जा रही थी। लेकिन पता नहीं चल सका था। कई दिन से मेरठ पुलिस ने दिल्ली में डेरा डाले हुआ था। दे रात जाकर उनके बेटे को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया याकूब को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। जल्दी ही जेल में जाकर याकूब और उनके बेटों से पूछताछ की जाएगी।

31 मार्च 2022 को हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारा था। जहां पर अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी,  उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज के खिलाफ सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

इसके बाद मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित सात लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। आरोपी याकूब का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर करके एक चला पहले जेल  चला गया, जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।